HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र Kurukshetra News हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से बुधवार को बस अड्डे पर चालक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के साथ एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 116 चालक प्रशिक्षुओं और कर्मियों ने भाग लिया।

सांकेतिक तस्वीर

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक ओर जहां प्रतिबंधित नशा मनुष्य के लिए घातक है वहीं दूसरी ओर तंबाकू उत्पाद और मदिरा आदि भी समाज और राष्ट्र के लिए एक बुराई है।

उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों पर दृष्टिपात करते हुए कहा कि पूरे संसार में एक वर्ष में औसतन 80 लाख लोग तंबाकू सेवन से मरते हैं। मदिरा अर्थात शराब के नशे में व्यक्ति अपराध करता है लेकिन सूखा नशा मनुष्य के मस्तिष्क को इतना अधिक प्रभावित करता है कि ऐसा व्यक्ति हिंसक हो जाता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी उपस्थित प्रशिक्षुओं से शपथ ग्रहण करवाई गई।