HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र। पिछले कई सालों से खस्ताहाल रोडवेज डिपो की कार्यशाला का अब दो करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से कायाकल्प होगा। कार्यशाला को दुरुस्त करने के लिए रोडवेज निदेशालय की ओर से बजट जारी कर दिया गया है। इस बजट से कार्यशाला के स्टोर रूम के शेडों के साथ दीवारों को भी दुरूस्त किया जाएगा। इसके अलावा वर्कशॉप और नए बस अड्डे के मुख्य द्वार को भी बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा डिपो का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

सांकेतिक तस्वीर

कार्यशाला को दुरुस्त करने का काम जल्द ही शुरू होने की संभावना जताई जा रही हैं। इसके लिए निजी कंपनी को ठेका सौंपने की तैयारी भी की जा रही हैं। कार्यशाला का कायाकल्प होने से जहां रोडवेज कर्मचारियों की दिक्कतें खत्म होगी तो वहीं स्टोर में रखा लाखों का स्पेयर पार्ट भी अब बारिश आने पर खराब होने से बचाया जा सकेगा।

स्टोर रूम के शेड का जल्द होगा कायाकल्प, शेर सिंह…

रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह का कहना है कि कार्यशाला और नए बस अड्डे के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ 98 लाख रुपये का बजट रोडवेज निदेशालय की ओर से मिला है, जिसके चलते अब कार्यशाला को बेहतर बनाया जाएगा तो वहीं बस अड्डे के मुख्य द्वार को भी बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही कई अन्य सुविधाओं को भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।