HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र। तीन सप्ताह पूर्व घर से चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल व विकास उर्फ बोडम निवासी अमीन को अदालत के आदेश से एक दिन के रिमांड पर लिया है।

सांकेतिक तस्वीर

थाना कृष्णा गेट में पांच मई को दर्ज शिकायत में जोगिंद्र सिंह निवासी गुरदेव नगर ने बताया था कि वह ठेकेदारी का काम करता है। चार मई को वह अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ रिश्तेदारी में गया था। अगली सुबह लौटा तो घर के दरवाजे टूटे हुए थे। चोर घर के अंदर से सोने के जेवर, नकदी व घर का अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीआईए-एक ने करते हुए आरोपी राहुल व विकास को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने थाना सदर थानेसर क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को कबूल किया है।

बाइक चोरी करने का आरोपी काबू…

कुरुक्षेत्र। एक महीना पहले बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट में 25 अप्रैल को दर्ज शिकायत में वीरेंद्र निवासी पटियाला काॅलोनी ने बताया था कि उसके घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी आकाश निवासी शास्त्री नगर को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। अदालत के आदेश से आरोपी को दोबारा कारागार भेज दिया।

ट्रांसफार्मर व सामान चोरी के आरोप चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े…

पिपली। अलग-अलग जगह से ट्रांसफार्मर व उसका सामान चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी संजीव कुमार उर्फ संजू निवासी खड़क जिला पंचकूला, सुलेमान निवासी आदमपुर जिला अमरोहा, संदीप उर्फ सोनू निवासी गगसीना जिला करनाल व मोबिन निवासी अगवानपुर जिला मुरादाबाद यूपी जिला जेल में ही बंद थे।

एसडीओ बिजली विभाग पिपली कार्यालय से प्राप्त शिकायत में बताया गया था कि 16 मई 2023 की रात्रि को चोर बिहोली से 20 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर फरार हो गए थे। एक मार्च 2023 की रात्रि को गोपाला राम निवासी कड़ामी के खेत से 20 केवीए ट्रांसफार्मर, 17/18 फरवरी 2023 की रात्रि को हरबंस सिंह निवासी झिरबड़ी के खेत से 20 केवीए और सुखविंद्र सिंह निवासी समानी के खेत 20 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी हो गया था। निगम के कर्मियों ने मौके का जायजा लिया था। शिकायत पर विभिन्न थानों में मामला दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपियों को दोबारा कारागार भेज दिया। संवाद