HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र। रेलवे लाइनों की मरम्मत के काम का असर रेलवे यातायात पर पड़ रहा है। इससे रेलगाड़ियां कई घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीं ट्रेनों के आने के कारण उमस भरी गर्मी में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलगाड़ियों में देरी के कारण स्टेशन पर दिनभर भीड़-भाड़ रहती है। वहीं स्टेशन पर पहुंचे कई यात्री पूछताछ केंद्र पर रेलगाड़ियों के आने की सूचना लेकर इंतजार करते दिखाई दिए।

सांकेतिक तस्वीर

जबकि कुछ लोग स्टेशन पर थक हार कर आराम भी फरमाते रहे। वहीं रेलवे के अधिकारियों की माने तो रेलवे लाइनों पर मरम्मत के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है, दो से तीन घंटे तक ब्लॉक होने के चलते पटरियों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। दिल्ली से अंबाला के बीच कई जगहों पर ब्लॉक दिए जा रहे हैं।

कई घंटे करना पड़ा इंतजार : मुकेश कुमार

यात्री मुकेश कुमार का कहना है कि पंजाब के लिए शान ए पंजाब रेलगाड़ी से सफर करना चाह रहे थे, लेकिन रेलगाड़ी के देरी से होने के चलते स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। गर्मी के बीच इंतजार करने में परेशानी हुई। स्टेशन पर आने के बाद ही पता चला कि रेलगाड़ी देरी से चल रही हैं। अब रेलगाड़ी के आने पर ही सफर हो पाएगा।

यह रेलगाड़ियां रही देरी से (अप-डाऊन)

रेलगाड़ी—–नाम———देरी
12497-शान ए पंजाब—-तीन धंटे 13 मिनट
12925-पश्चिम एक्सप्रेस—-50 मिनट
11077-झेलम एक्सप्रेस—-दो घंटे 38 मिनट
12217 ऊंचाहार एक्सप्रेस—-एक घंटा पांच मिनट
12311 नेताजी एक्सप्रेस——–एक घंटा 17 मिनट
12920 मालवा एक्सप्रेस—– एक घटा 20 मिनट
12498 शान ए पंजाब—- चार घंटे 57 मिनट
14034 जम्मू मेल———-एक घंटा पांच मिनट