HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र। पिपली में देर रात थाना सदर से कुछ कदम दूर जूस की दुकान पर मामूली-सी बात पर हुई कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने चाकू घोंपकर एक टैक्सी चालक की हत्या कर दी और फरार हो गये। मृतक की शिनाख्त पिपली की गणेश कॉलोनी निवासी रिंकू के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपी अंशुल व धीरज निवासी पिपली को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि हत्यारोपियों में शामिल देवी मंदिर गली-दो पिपली का रहने वाला अंशुल टैक्सी चालक से नाराज था, क्योंकि वह उसे और उसके माता-पिता को लेकर हरिद्वार नहीं गया था।

सांकेतिक तस्वीर

थाना सदर थानेसर में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि…

गणेश कॉलोनी निवासी विपिन कुमार ने थाना सदर थानेसर में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे उसके दोस्त ने उसे कॉल करके सूचना दी कि पिपली चौक के पास कुछ युवकों ने उसके बड़े भाई रिंकू को झगड़े के बाद चाकू मार दिया है। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचा, जहां लोगों ने उसे बताया कि वे सब लोग उसके भाई रिंकू के साथ जूस की दुकान पर बैठे थे। उसी समय अंशुल अपनी बाइक पर रिंकू के पास आकर उसे और उसके माता-पिता को हरिद्वार न ले जाने के कारण गाली-गलौज करने लगा। उसके भाई रिंकू ने अंशुल को समझाया कि वह दो-तीन दिन बाद उन्हें घुमाकर ले आएगा पर अंशुल उसके भाई को मरने मारने पर उतारू हो गया।

रिंकू और पंकज पर हमला कर…

इसी दौरान मौके पर अजय राणा उर्फ अज्जू, धीरज उर्फ मोनू, रवि व अन्य चार-पांच युवक भी बाइक पर वहां आ गए। उन्होंने आते ही रिंकू और पंकज पर हमला कर दिया। इसी दौरान अंशुल ने रेहड़ी से चाकू उठाकर धीरज काे पकड़ा दिया। तब अंशुल, अजय, रवि व अन्य ने रिंकू को पकड़ लिया और धीरज ने रिंकू के दाहिने कंधे पर चाकू घोंप दिया। चाकू लगते ही रिंकू बेहोश होकर नीचे गिर गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अंशुल, रवि, अजय व धीरज को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

थाना सदर प्रभारी ने बताया कि…

थाना सदर प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, मगर आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने चार युवकों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दो आरोपी अंशुल व धीरज निवासी पिपली को गिरफ्तार कर लिया है। आज मंगलवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

ऑग्जिलरी आर्टरी नस कटने और ज्यादा खून बहने से हुई मौत…

पुलिस ने दो चिकित्सक फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. नरेश सैनी व गौरव कौशिक से शव का पोस्टमार्टम कराया। डाॅ. नरेश सैनी ने बताया कि दाहिने कंधे पर चाकू लगने से रिंकू की ऑग्जिलरी आर्टरी नस कट गई और ज्यादा खून बहने से रिंकू की मौत हो गई। रिंकू के शरीर केवल कंधे पर ही चोट लगी हुई थी। रिंकू को अपने बचाव में कुछ भी करने का मौका तक नहीं मिला। पुलिस की मांग पर विसरा केमिकल जांच के लिए पंचकूला भेजा जाएगा।

रिंकू सहित दो भाइयों की हो चुकी मौत…

शिकायतकर्ता विपिन ने बताया कि वह अखबार बांटने का काम करता है। कुछ साल पहले उसके सबसे बड़े भाई शिव कुमार की मौत हो गई थी। उसके बाद वह और उसका बड़ा भाई रिंकू घर संभाल रहे थे। रिंकू लोगों की गाड़ियां चलाकर और वह अखबार बांटकर घर का गुजारा चला रहे थे। अब रिंकू के बाद उस पर घर की जिम्मेदारी आ गई है।