कुरुक्षेत्र में सुरक्षा के लिए पीसीआर व चीता राइडरों को तैनात भी किया गया है। शहर के अंदर विभिन्न जगह पर नाकाबंदी की जाएगी। इसके अलावा पुलिस के जवान सादे लिबास में हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
दलित समाज की ओर से भारत बंद का आज ऐलान है, जिसके लिए समाज के लोग सैंकड़ों की संख्या में गुर रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में एकजुट होना शुरू हो गए हैं। जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है। जिला प्रशासन ने भी मामले को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस निरीक्षक और उप-पुलिस अधीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
सुरक्षा के लिए पीसीआर व चीता राइडरों को तैनात भी किया गया है। शहर के अंदर विभिन्न जगह पर नाकाबंदी की जाएगी। इसके अलावा पुलिस के जवान सादे लिबास में हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मुताबिक किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उधर संभावना जताई जा रही है कि समाज के लोग पहले मेन बाजार में दुकानें बंद करवाने के लिए जा सकते हैं जिसके बाद जिला सचिवालय भी पहुंचेंगे।
वहीं, जिलाधीश सुशील सारवान ने बताया कि हरियाणा से भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर व अन्य यूजर्स ने भारत बंद को लेकर पोस्ट की है, जो संवेदनशील है। इसे देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।