कुरुक्षेत्र/पिपली (Kurukshetra News) उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा शुरु की गई कौन लिखेगा व बोलेगा सबसे सुंदर स्लोगन प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। सुंदर स्लोगन लिखने में जहां कुरुक्षेत्र सेक्टर 13 निवासी रिशिमा ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं पिपली निवासी मोनिका कंसल ने दूसरा व सोनिया ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं वीडियो स्लोगन प्रतियोगिता में वीरेंद्र राठौर ने प्रथम, सुनीता खन्ना ने दूसरा व सुमन प्रजापति ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता शुरु की थी। इस दौरान ऑनलाइन तरीके से प्रतिभागियों ने संस्था के पास स्वयं लिखकर व बोलकर स्लोगन भेजें। जिनमें से प्रथम द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना व प्रतियोगिता की संयोजिका कविता कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया है। संस्था द्वारा मतदान विषय पर कौन लिखेगा सबसे सुंदर स्लोगन व कौन बोलेगा सबसे सुंदर स्लोगन प्रतियोगिता शुरू की थी।