HARYANA VRITANT

बाबैन। एक बैंक उपभोक्ता के खाते से एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। रिंपी देवी वासी गांव टाटका ने बताया कि उसका बेटा एटीएम बूथ पर 13 जुलाई को पैसे निकलवाने गया था। जहां दो-तीन व्यक्ति खड़े मिले। उन्होंने उसे बातों में उलझा लिया और एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में उनके पास शाहाबाद मारकंडा के एटीएम बूथ से उक्त रकम निकाल लिए जाने का संदेश मोबाइल पर आया तो वे हैरान रह गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर

जज का पालतू कुत्ता चोरी

पिहोवा। एक जज का पालतू कुत्ता चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। बदायूं, उत्तराखंड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह जज के पास चतुर्थ श्रेणी के तौर पर कार्यरत है। जज ने अपनी कोठी पर पालतू कुत्ता रैंबो रखा हुआ है। 18 जुलाई को कुत्ता सुबह करीब सात बजे कोठी के बाहर घूम रहा था। इसी दौरान कोई उसे चुरा कर ले गया।

पहले रिश्तेदारी बताई फिर ठंडा पिला जेब से उड़ाए आठ हजार

लाडवा। एक व्यक्ति के साथ पहले रिश्तेदारी निकाली और फिर उसे नशा मिला हुआ ठंडा पिलाकर जेब से आठ हजार रुपये निकाल लिए। राजकुमार निवासी कड़ामी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रैक्टर मैकेनिक है और गत दिवस अपनी दुकान गांव मथाना से सामान लेने के लिए लाडवा बैंक से पैसे निकलवाने चला गया। जहां से उसने छह हजार रुपये निकलवाए। जब वह बैंक से बाहर आया तो एक अनजान व्यक्ति मिला और कहने लगा वह उन्हें जानता है।

आपस में बातचीत हुई तो अनजान व्यक्ति ने उसके गांव में अपनी रिश्तेदारी बताई और बातों में उलझा लिया। उसने कहा कि रिश्तेदारी निकल आई है तो अब ठंडा तो पिलाना ही होगा। वह उसे दुकान पर ले गया जहां कोल्ड डि्रंक्स पिला दी। दुकान से बाहर निकलते ही उसे बेहोशी सी होने लगी। उसे जब होश आया तो आरोपी फरार हो चुका था। उसकी जेब से आठ हजार रुपये भी गायब थे। उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।