HARYANA VRITANT

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सजा काट रहा कैदी फरार हो गया। कैदी को बीमार होने पर कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 

सांकेतिक तस्वीर

एलएनजेपी अस्पताल के कैदी वार्ड से पॉक्सो एक्ट के मामले में 20 साल की सजा काट रहा एक कैदी पुलिस गार्द को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी हैप्पी निवासी गीता कॉलोनी रात करीब एक बजे पेशाब करने का बहाना बनाकर वार्ड से बाहर आया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कैदी वार्ड के प्रभारी समेत पूरी गार्द को निलंबित कर दिया है। वहीं, मामले की जांच डीएसपी अशोक कुमार को सौंप दी है। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी कैदी हैप्पी को गत माह 10 जुलाई को जिला जेल से डायरिया का इलाज कराने के लिए एलएनजेपी के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। रविवार-सोमवार रात करीब एक बजे हैप्पी ने वार्ड में तैनात पुलिस गार्द को पेशाब करने के लिए कहा था। गार्द उसे अस्पताल में वार्ड के साथ ही बने शौचालय में ले गए। इसी दौरान गार्द थोड़ा इधर-उधर हुए आरोपी मौका देखकर अस्पताल से फरार हो गया। 

कुछ देर बाद हैप्पी शौचालय से बाहर नहीं आया तो गार्द ने शौचालय में जाकर उसे देखा, मगर हैप्पी शौचालय में नहीं था। यह देख पुलिस गार्द में हड़कंप मच गया। उन्होंने पूरे अस्पताल में उसकी तलाश की, मगर आरोपी को कोई अता-पता नहीं चल पाया। उधर, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।