HARYANA VRITANT

करनाल। हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन (एचसीएमएस) के बैनर तले 15 जुलाई को प्रदेश के सरकारी डॉक्टर दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे। करनाल जिले में जिला व उप-मंडल के नागरिक अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सब सेंटर स्तर तक के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में जिलेभर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं हालांकि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में ओपीडी चालू रहेंगी। रविवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन।

सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के राज्य कोषाध्यक्ष एवं करनाल से फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. दीपक गोयल ने बताया कि एचसीएमएस एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित वास्तविक मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के कारण सदस्यों में भारी रोष है। सरकार और एचसीएमएस एसोसिएशन के बीच आपसी समझौते के बाद डॉक्टरों ने छह महीने पहले अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि छह महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने किए गए वादे के अनुसार कोई मुद्दा हल नहीं हुआ है।

प्रदेश में विशेषज्ञों की भारी कमी : गोयल

डॉ. दीपक गोयल ने बताया कि एमओ के 3900 पदों में से लगभग 1100 पद, एसएमओ के 636 पदों में से 250 पद तथा निदेशक के 8 पदों में से 5 पद रिक्त हैं। राज्य सरकार के अस्पतालों में विशेषज्ञों की भारी कमी है लेकिन विशेषज्ञ का प्रस्ताव मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद भी पिछले चार महीनों से वित्त विभाग में अटका हुआ है। पीजी बांड राशि में कमी के बारे में प्रस्ताव पिछले छह महीनों में हल नहीं हुआ है। एमओ से एसएमओ की नियमित पदोन्नति की फाइल भी पिछले डेढ़ साल से लटकी हुई है और 2002 में एमओ के रूप में शामिल हुए डॉक्टर अभी भी पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले जिलेभर के सरकारी डॉक्टर 15 जुलाई को दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे। इसकी एसोसिएशन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। नागरिक अस्पताल में ही सभी डॉक्टर एकत्रित होंगे और अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना देंगे। यह हड़ताल सुबह नौ बजे से 11 बजे तक रहेंगी।