HARYANA VRITANT

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा ने सीनियर पर रैगिंग करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में जूनियर छात्रा ने कॉलेज निदेशक को लिखित शिकायत दी और मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) भी कारवाई।

कॉलेज प्रशासन ने बताया विवाद, रैगिंग से इनकार

कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन इसे रैगिंग का नहीं, बल्कि छात्राओं के बीच आपसी विवाद का मामला मान रहा है। कॉलेज निदेशक डॉ. एम.के. गर्ग के अनुसार, दोनों छात्राएं पिछले एक साल से एक ही कमरे में रह रही थीं और किसी आपसी विवाद के कारण यह मामला सामने आया है।

मारपीट के भी लगाए गए आरोप

जूनियर छात्रा ने शिकायत में कहा कि सीनियर ने उसके साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने दोनों छात्राओं से पूछताछ की। करीब दो घंटे तक चली जांच में दोनों ने अपने-अपने पक्ष रखे।

बलिदानी भगत सिंह ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

देव पॉलिटेक्निक कॉलेज, धीन में बलिदानी भगत सिंह ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय राम इकबाल शर्मा की याद में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का नेतृत्व चेयरमैन डॉ. राजेश भारद्वाज, एमडी डॉ. मृदुला भारद्वाज, निदेशक सत्यम भारद्वाज और प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र जायसवाल ने किया।

32 यूनिट रक्तदान, सरपंच ने की शिरकत

धीन गांव के सरपंच सतविंद्र सिंह ने शिविर में भाग लिया। स्थानीय लोगों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर कुल 32 यूनिट रक्तदान किया। आयोजकों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।