HARYANA VRITANT

कैथल। स्वास्थ्य विभाग ने अपने विशेष अभियान के तहत सोमवार को जिलेभर के 10 हजार 102 घरों व दुकानों में डेंगू के लार्वा की जांच की। इस दौरान अलग-अलग टीमों को 15 जगहों पर लार्वा मिला। सभी संबंधित मालिकों को नोटिस दिया गया व साफ-सफाई पर जागरूक किया गया।

सांकेतिक तस्वीर

20 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर डेंगू जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आएगी। अब तक 1554 संदिग्ध मरीजों के डेंगू के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही अब तक 1520 जगहों पर डेंगू का – लार्वा मिल चुका है। सभी को नोटिस दिए गए हैं। जिले में नौ लाख 33 हजार 889 घरों की जांच की जा चुकी है।