HARYANA VRITANT

जींद। जिले के लोग अपने शहर में 22 कैरेट के भाव में सोने के जेवरात खरीद सकेंगे। उन्हें जींद में भी दूसरे शहरों के बराबर सोने का समान भाव मिलेगा। यह फैसला स्वर्णकार संघ की पंचायती धर्मशाला में हुई आम बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधान अजय वर्मा ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश सोनी, कोषाध्यक्ष रामनिवास सोनी, कृष्ण सोनी भी शामिल रहे।

स्वर्णकार संघ की पंचायती धर्मशाला में हुई आम बैठक।

स्वर्णकारों ने कहा कि अन्य शहरों की तरह जींद में भी ग्राहकों को 22 कैरेट के सोने के जेवरात बेचे जाने चाहिए। इससे पहले जींद शहर का भाव अलग होता था। सभी स्वर्णकारों ने एकमत से 22 कैरेट के भाव से लेन-देन करने के फैसले को सर्वसम्मति से पारित किया है। इस फैसले से सोना खरीदने वाले ग्राहकों को अन्य शहरों के बराबर भाव मिलेगा। इससे दुकानदार पर ग्राहकों की विश्वसनीयता बढ़ेगी। जो दुकानदार मनमर्जी के भाव से लेन-देन कर रहे थे, उसमें भी सुधार होगा। बैठक में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने पर केंद्र सरकार का और प्रदेश सरकार के क्रीमीलेयर की सीमा छह से बढ़ाकर आठ लाख करने पर आभार जताया।

उन्होंने आह्वान किया कि अनजान व्यक्ति से किसी प्रकार का लेन-देन न करें। इसके अलावा अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर जान-माल को सुरक्षित करें। इस अवसर पर कन्हैया सोनी, रमेश, दीपक पटेल, पीयूष भोला, रिंकू, जयभगवान सोनी, ताराचंद, रिंकू, लालू, जितेश, आशीष, दीपक वर्मा, कृष्ण वर्मा, साधुराम, विनोद, महेंद्र, कुलदीप बडाला, चांदरतन, बालमुकंद, अनिल, गगन और सुनील मौजूद रहे।