Jhajjar News हरियाणा में खाद की किल्लत के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने विपक्ष पर भ्रामक प्रचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, और किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो रहा है, जिससे बुवाई सुचारू रूप से जारी है।
पत्रकार वार्ता में बयान पर बड़ौली की जुबान फिसली
झज्जर में शनिवार को सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान बड़ौली की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, “देश से गरीबों की संख्या बढ़े, इस प्रकार के प्रयास हमारी सरकार के जारी रहेंगे,” जबकि उनका तात्पर्य गरीबों की संख्या कम होने से था।
गरीबों के उत्थान पर सरकार के प्रयास
बड़ौली ने बताया कि भाजपा सरकार पारदर्शी ढंग से रोजगार प्रदान कर रही है। सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को ऊपर उठाने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की हैं, जैसे मुद्रा लोन और बिना खर्ची-पर्ची रोजगार। उन्होंने कहा कि पहले एक लाख और बाद में 1.8 लाख आय वर्ग के लोगों को सहारा दिया गया है।
हुड्डा के बयान पर पलटवार
हुड्डा द्वारा भाजपा को “ओल्ड वाइन इन न्यू बॉटल” कहे जाने पर बड़ौली ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “जो जैसा सेवन करता है, वैसे ही विचार रखता है।” उन्होंने हुड्डा पर अनावश्यक बयानबाजी का आरोप लगाया।
प्रदूषण और चुनावी जीत पर दावा
प्रदूषण को लेकर बड़ौली ने कहा कि हरियाणा इसका कारण नहीं है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। साथ ही दावा किया कि महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीत मिलेगी।
पार्टी सदस्यता अभियान पर चर्चा
पार्टी सदस्यता अभियान पर चर्चा बड़ौली ने झज्जर में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और अभियान को तेज करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया।