फरीदाबाद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब राह चलते लोग झाड़ियों की ओर गए तो उन्होंने देखा कि दो युवक एक युवती के साथ जबरदस्ती कर रहे थे और युवती नग्न अवस्था में थी। ऐसा बताया जा रहा है हवसी दरिंदों ने उन लोगों पर पहले तो पथराव किया और फिर जब उन्हें लगा की भीड़ बढ़ रही है तो उन दोनों ने नहर में छलांग लगा दी और दूसरे किनारे से भाग गए। 

झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश

यह घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास से दो युवतियों को ऑटो चालक ने अपने ऑटो में बिठाया था। उसमें पहले से एक और युवक बैठा था जिसमें दोनों युवतियां बैठ गई फिर वह उन्हें फरीदाबाद के चंदावली और आईएमटी के बीच नहर किनारे झाड़ियां में लेकर गए लेकिन एक युवती शायद उनके मंसूबों को समझ गई और वह भाग गई। दूसरी युवती उनके चंगुल से नहीं निकल पाई जिसे वे दोनों ऑटो सवार युवक नहर किनारे स्थित झाड़ियों में ले गए और उसे निर्वस्त्र करके शायद उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जब वह उसे मारने की कोशिश कर रहे थे तो वह जान बचाने के लिए चिल्लाने लगी। जैसे तैसे कपड़े मंगवाए तब जाकर उस युवती को कपड़े पहने गए।