Ambala News हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया कि अंबाला छावनी विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ अधिकारियों ने मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश की। विज ने दावा किया कि अफवाहें फैलाई गईं कि नायब सिंह सैनी उन्हें हरवाना चाहते हैं, जिससे कुछ अधिकारी भ्रमित हो गए और उनके पक्ष में काम नहीं किया। विज ने इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान किया है।
विज ने किया भ्रम की राजनीति का खुलासा
अनिल विज ने कहा कि वह अंबाला छावनी से छह बार चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन इस बार का चुनाव सबसे चुनौतीपूर्ण और आनंददायक रहा। उन्होंने बताया कि चुनाव केवल राजनीतिक पार्टियों के बीच नहीं था, बल्कि कुछ लोग भ्रम की राजनीति कर रहे थे, जिसने प्रशासन को भी प्रभावित किया।
नायब सैनी को बताया अपना दोस्त
विज ने दैनिक जागरण से बातचीत में साफ किया कि नायब सिंह सैनी उनके पुराने दोस्त हैं और उन्होंने ही सैनी को जिलाध्यक्ष बनवाया था। विज ने कहा, “अगर सैनी मुझे हरवाना चाहते तो मुझे टिकट ही न मिलने देते।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने बगावत करवाई और लोगों को गलत जानकारी देकर प्रभावित किया।
चुनाव में अफसरशाही पर विज का निशाना
अनिल विज ने कुछ अधिकारियों पर चुनाव के दौरान राजनीतिक खेल खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी विपक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे थे और यह सुनिश्चित किया कि उनके द्वारा मंजूर की गई सड़कें और अन्य विकास कार्य न हो सकें। विज ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि वह चाहें तो इन अधिकारियों की नौकरियां भी खतरे में डाल सकते हैं।
‘अफसरों को होगी सख्त कार्रवाई’
विज ने कड़े शब्दों में कहा कि जिन अधिकारियों ने उनके खिलाफ काम किया है, वे उन्हें बख्शेंगे नहीं। उन्होंने कहा, “कोई अधिकारी यह सोचकर भाग नहीं सकता कि वह अपने आकाओं के सहारे यहां से बच निकलेगा।”