IAS Renu SoganIAS Renu Sogan

नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेनू सोगन (IAS Renu Sogan) का तबादला कर दिया गया है। उन पर बिल पास करने के लिए पैसे मांगने के आरोप लगे थे। उन्हें हरियाणा ग्रीवेंस विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। मुख्यमंत्री के सामने शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई। उनके पति हितेश कुमार मीणा का भी तबादला हुआ है। रेनू सोगन को पिछले साल नवंबर में निगम आयुक्त बनाया गया था।

IAS Renu Sogan
IAS Renu Sogan

नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेनू सोगन (Renu Sogan) का तबादला कर दिया गया। उन्हें हरियाणा ग्रीवेंस विभाग में अतिरिक्त सचिव लगाया गया है। 2019 बैच की आईएएस अधिकारी रेनू सोगन के विरुद्ध सोमवार को ही बिलों को पास करने की एवज में पैसे मांगने और बिलों को लंबित रखने के आरोप लगे थे।

अब किसे मिलेगी नगर आयुक्त की जिम्मेदारी? (IAS Renu Sogan)

उन्हें गत वर्ष नवंबर में नगर निगम आयुक्त लगाया था। उनके स्थान पर अभी कोई नियुक्ति नहीं की है। उनके साथ ही उनके पति अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा को भी गुरुग्राम से हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर भी अभी कोई नियुक्ति नहीं की है।

मुख्यमंत्री के सामने की थी शिकायत

नगर निगम मानेसर क्षेत्र में सफाई के ठेके को लेकर पिछले पांच दिन से घमासान मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार सफाई कार्य कर रही एजेंसी ने नगर निगम आयुक्त के ऊपर बिलों को पास करने के नाम पर तीन करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़े :- रोहतक में सेक्स रैकेट का खुलासा, असम और बंगाल की लड़कियां थीं शामिल; पुलिस भी हैरान

इसके लिए एजेंसी के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने शिकायत की थी। जिसके बाद आयुक्त का तबादला कर दिया गया। एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एजेंसी ने पिछले दो साल में कई ऐसे कार्य भी किए जिन्हें टेंडर समझौते में भी शामिल नहीं किया गया था।

वेतन नहीं मिलने के बाद किया प्रदर्शन

उधर, नगर निगम मानेसर में कार्यरत सफाईकर्मियों को पिछले दो माह की तनख्वाह नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों ने नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाईकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की।

सफाईकर्मियों ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदार के बीच लड़ाई में उनकी तनख्वाह नहीं मिल रही है। सफाई कार्य में सभी गरीब आदमी लगे हुए हैं। इनकी दो महीने की तनख्वाह रुकने से इनके सामने आर्थिक संकट आ गया है।

सफाईकर्मियों के प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता नीरज यादव ने कहा कि यह कर्मचारियों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में सफाई के नाम पर 90 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। इस दौरान सफाईकर्मियों ने नगर निगम कार्यालय के अंदर भी प्रदर्शन किया और जमीन पर बैठ गए।

नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त ने सफाईकर्मियों को दो दिन में तनख्वाह मिलने का आश्वासन दिया। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ के इकाई प्रधान अशोक कुमार, महेश कुमार, विनोद कुमार, सचिव प्रवीण कुमार, रवि कुमार खरलिया, राजेंद्र बहोत ने बताया कि गरीब सफाईकर्मियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।