HARYANA VRITANT

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 Hisar News हरियाणा में बुधवार देर शाम बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। इस लिस्ट में कई नेताओं के नाम नहीं थे। जिससे नाराज होकर पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़ दिया। वहीं गुहाना सीट से टिकट मांग रहे रेसलर योगेश्वर दत्त को टिकट नहीं मिला इसके बाद ही योगेश्वर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने बुधवार देर शाम प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। लिस्ट में 67 नाम शामिल थे। इस बीच कई नेताओं को टिकट नहीं मिला। जिसके कारण प्रदेश में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।

वहीं, इस सियासी घमासान के बीच रेसलर योगेश्वर दत्त का भी एक ट्वीट सामने आया है। दरअसल, योगेश्वर दत्त ने बीजेपी के टिकट से गोहाना से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन भाजपा ने इस सीट से अरविंद शर्मा को टिकट दिया है।