Hisar News

Hisar News जिले के एक गांव के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में आजाद नगर थाना पुलिस ने स्कूल के ही चपरासी पर छेड़छाड़ और 10 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने के बाद से अभी तक पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Hisar News

जिस से पीड़िता छात्रा के स्वजनों में पुलिस के प्रति रोष है। आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार सोमवार एडीजीपी से मिलेगा और इस बारे में आयोग को शिकायत देगा।

पुलिस को दी गई शिकायत | Hisar News

पीड़िता के स्वजनों का कहना कि उनकी बेटी गांव के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है। उसकी स्कूल का चौकीदार पिछले एक साल से बेटी से छेड़छाड़ करता आ रहा है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है।

जुलाई माह के आखरी सप्ताह में स्कूल की एक अध्यापिका ने चौकीदार को छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा था। उसके बाद इस बारे में छात्रा के स्वजनों को बताया था। स्वजनों ने इस बारे में आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दी थी। पुलिस ने अभी तक इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। हालांकि पुलिस स्कूल में जाकर छात्राओं से पूछताछ कर चुकी हैं।