HARYANA VRITANT

इस माह में प्रदेश में अभी तक 128.7 एमएम बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 97.2 एमएम है।

सांकेतिक तस्वीर

मानसून टर्फ रेखा के एक बार फिर से प्रदेश पर पहुंचने से कमजोर पड़े मानसून में फिर से सक्रियता आई है। इसके असर से सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो 26 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके अलावा एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी पश्चिमी पाकिस्तान पर सक्रिय है। इसके असर से मानसून टर्फ रेखा एक बार फिर से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली पर पहुंच गई है। अब 20 से 26 अगस्त के दौरान इन क्षेत्रों में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा।

इस मौसम प्रणाली के असर से 20 व 21 अगस्त को अधिकतर स्थानों और 22 से 26 अगस्त के दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां होंगी। बाकी क्षेत्रों में बिखराव वाली हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

इस माह में सामान्य से 32 प्रतिशत ज्यादा बारिश

इस माह में प्रदेश में अभी तक 128.7 एमएम बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 97.2 एमएम है। इस माह में अब तक सामान्य से 32 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं 1 जून से अब तक प्रदेश में सामान्य बारिश 303 एमएम के मुकाबले 246 एमएम पानी बरसा है, जो सामान्य से 19 प्रतिशत कम है।

यहां-यहां हुई बारिश

  • हिसार-49.0 एमएम
  • अंबाला-14.0 एमएम
  • जींद-3.0 एमएम
  • करनाल-1.5 एमएम
  • महेंद्रगढ़-1.0 एमएम
  • पानीपत-1.0 एमएम
  • यमुनानगर-4.0 एमएम
  • सोनीपत-0.5 एमएम