Hisar News हिसार के चर्च परिसर में बने कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। चर्च परिसर में नर्सरी चलाने वाले लोगों ने खोदाई का विरोध करते हुए दावा किया कि यह जमीन उनकी है और मामला अदालत में चल रहा है।

महिला के निधन के बाद शुरू हुआ हंगामा
महाबीर कॉलोनी की एक ईसाई महिला का मंगलवार तड़के निधन हो गया। परिजनों ने पास्टर को सूचना दी, जिसके बाद कब्रिस्तान में खोदाई शुरू की गई। तभी नर्सरी संचालकों ने विरोध करते हुए कहा कि उनके पास कोर्ट के कागजात हैं और यह जमीन उनकी है।
चर्च और नर्सरी पक्ष आमने-सामने
चर्च के पास्टर ने कहा कि यह जमीन चर्च की है, जो 135 साल से यहां स्थापित है, जबकि नर्सरी बाद में शुरू हुई। दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ने पर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
पुलिस ने विवाद सुलझाया
सिविल लाइन थाना पुलिस के एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की। पुलिस बल की मौजूदगी में खोदाई पूरी करवाई गई और दोपहर 12:30 बजे शव का अंतिम संस्कार किया गया।