HARYANA VRITANT

आग को बुझाने के लिए बास फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग का फैलाव इतना ज्यादा था कि दमकल की गाड़ी को आग पर काबू पाने के लिए एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। 

28 इंची पाइपों में भीषण आग लग गई।

हिसार के बास क्षेत्र के गांव मदनहेडी सिंघवा खास ड्रेन से बरसाती पानी निकासी के लिए लाए गए 28 इंची पाइपों में भीषण आग लग गई। आज इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते करीब साढ़े 500 मीटर लंबे पाइप जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह पाइप अलग-अलग जगह रखे हुए थे। लेकिन हवा तेज होने के कारण आग तेजी से दूर-दूर तक फैल गई और पाइपों में तीन जगह जाकर आग लगी।

आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के गावों से भी धुएं का गुबार देखा जा सकता था। आसपास के क्षेत्र से गुजर रहे लोगों को घुटन महसूस होने लगी थी। आग की सूचना मिलते ही बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी। आग को बुझाने के लिए बास फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग का फैलाव इतना ज्यादा था कि दमकल की गाड़ी को आग पर काबू पाने के लिए एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। 

हवा चलने से आग तेजी से फैली

खेतों में काम कर रहे लोगों ने बताया कि अचानक पाइपों के पास से धुआं उठता दिखाई दिया जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां पर रखे प्लास्टिक के पाइपों में आग लगी हुई थी। हवा तेज होने के कारण आग बहुत तेजी से फैली।