Hisar Airport से सफलतापूर्वक कई उड़ानें शुरू होने के बाद नागरिक उड्डयन विभाग ने अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। दूसरे चरण में हिसार से सूरत-अहमदाबाद की विमानन सेवाएं शुरू होंगी। हरियाणा का नागरिक उड्डयन विभाग जल्द विमानन कंपनी से करार करेगा। शहरों की फ्लाइट शुरू होने से कारोबारियों को काफी फायदा पहुंचेगा।

विमानन विभाग की प्रमुख सचिव अमनीत पी. कुमार ने बताया, दूसरे चरण में हिसार से सूरत व अहमदाबाद के लिए विमानन सेवाएं शुरू की जानी हैं। इस साल के मध्य तक दोनों शहरों के लिए फ्लाइट में शुरू कर दी जाएंगी। विमानन कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। हिसार व उसके आसपास के जिलों के कई
Hisar Airport –जम्मू फ्लाइट पर अपडेट
Hisar Airport से जम्मू के लिए विमान सेवा शुरू की जानी है। मगर अभी तक एलायंस कंपनी को जम्मू के लिए विमान नहीं मिल पाया है। उड्डयन विभाग ने कंपनी को जल्द से जल्द विमान की व्यवस्था करने को कहा है। विभाग का कहना है कि उसकी तरफ से तैयारियां पूरी हैं। विमान का इंतजाम होते ही हिसार से जम्मू के लिए सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
गुरुग्राम से खाटू श्याम–सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द

गुरुग्राम से धार्मिक स्थलों के लिए शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा की तैयारी पूरी कर ली गई है। एचएसआईडीसी की ओर से जल्द ही भूमि विमानन विभाग को सौंप दी जाएगी। दोनों विभागों के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम से खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना तैयार की है। इसके अगले चरण में गुरुग्राम से नई दिल्ली के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी।