हरियाणा में बनने वाले दो एयरपोर्ट हिसार और अंबाला को लेकर बड़ी खबर निकल सामने आ रही है।

हरियाणा में बनने वाले दो एयरपोर्ट हिसार और अंबाला को लेकर बड़ी खबर निकल सामने आ रही है। हिसार व अंबाला एयरपोर्ट की NOC आ गई है, यानी अब जल्द ही इन्हें शुरू किया जाएगा। इसका ऐलान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किया है। 

हरियाणा में BJP सरकार के आज 100 दिन पूरे हो गए है। इसको लेकर CM नायब सैनी चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, श्रुति चौधरी और रणवीर गंगवा मौजूद हैं। सूचना विभाग के डीजी केएम पांडूरंग ने कहा कि CM नायब सैनी ने किसानों के खाते में 368 करोड़ रुपए रिलीज किए हैं। नायब सैनी ने युवा, महिलाओं व किसानों को लेकर बड़े ऐलान भी किए।