HARYANA VRITANT

Haryana Nikay Chunav फरीदाबाद में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में गंभीर चूक हो गई। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए काफिले में प्रवेश कर लिया और सीएम की गाड़ी के सामने काला कपड़ा लहराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

डबुआ कॉलोनी में हुई घटना, आप नेता के पति पर आरोप

यह घटना डबुआ कॉलोनी, 60 फुट रोड, एयरफोर्स चौक के पास हुई। वार्ड नंबर आठ से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रोमिला राणा के पति सुदेश राणा, जो जिला कार्यकारिणी में संयुक्त सचिव हैं, पर इस हरकत का आरोप है। मुख्यमंत्री यहां भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीन जोशी के समर्थन में रोड शो कर रहे थे।

सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर काफिले में घुसा

रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सीएम का काफिला एयरफोर्स चौक से गुजर रहा था, तभी अचानक सुदेश राणा अपने कपड़े उतारकर सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। उसने अपनी टी-शर्ट उतारकर जेब से काला कपड़ा निकाला और लहराने लगा। यह देख सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उसे काफिले से बाहर निकाल दिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

रोड शो के दौरान सीएम के पास गिरा मोबाइल

बल्लभगढ़ में एक और अप्रत्याशित घटना सामने आई जब रोड शो के दौरान एक मोबाइल मुख्यमंत्री के पास आकर गिरा। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब एक स्थानीय निवासी सीएम को फूल भेंट कर रहा था और गलती से उसका मोबाइल गिर गया। बाद में पुलिस ने मोबाइल उसके मालिक को लौटा दिया।

चंडीगढ़ में भी हुई थी सुरक्षा चूक

यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में लापरवाही देखी गई है। इससे पहले बुधवार रात को चंडीगढ़ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के काफिले को सुरक्षा कारणों से 15 मिनट तक सड़क पर रुकना पड़ा।

15 मिनट तक सड़क पर रुका रहा काफिला

बुधवार रात 11 बजे जब मुख्यमंत्री सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल हरियाणा भवन लौट रहे थे, तब पंजाब भवन के पास का गेट बंद मिला। यह गेट पंजाब भवन के गार्ड के नियंत्रण में था, लेकिन पूर्व सूचना न मिलने के कारण वह वहां मौजूद नहीं था। इस वजह से वीआईपी काफिला करीब 15 मिनट तक सड़क पर फंसा रहा।