HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा के भिवानी जिले के बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव जमालपुर में सोमवार सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना गांव के सरपंच ने बवानीखेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

मां की ममता हुई शर्मसार

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद फेंका गया, क्योंकि उसकी ओरनाल (नाल) भी नहीं काटी गई थी। मामले में पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अवैध गर्भपात का शक

प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि यह मामला अवैध गर्भपात या अनचाही संतान से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने नवजात का शव बरामद किया, जो करीब सात से आठ महीने का था। शव के आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे, जिससे आशंका है कि नवजात को रात में ही फेंका गया होगा।

पुलिस जांच में जुटी, आशा वर्कर से पूछताछ

पुलिस अब गांव की आशा वर्कर और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण रजिस्टर की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इसमें किसी अस्पताल की भूमिका है या नहीं।

पुलिस का बयान

बवानीखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी सतीश ने बताया कि गांव के सरपंच की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम करा लिया है और जांच जारी है।