HARYANA VRITANT

Haryana News जब सात वर्षीय बच्ची स्कूल से घर नहीं पहुंची, तो उसकी मां ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि अचानक मामले ने नया मोड़ ले लिया।

पारिवारिक कलह बनी वजह

ख़ेड़ी मारकंडा निवासी आरोपी पिता ललित महतो ने अपनी 7 वर्षीय बेटी आंचल को पहले स्कूल से घर लाया और फिर गांव मिर्जापुर के पास भाखड़ा नहर में फेंक दिया। उसने इस घटना की भनक परिवार को भी नहीं लगने दी। पारिवारिक कलह को घटना की वजह माना जा रहा है।

पुलिस की पूछताछ में किया खुलासा

बच्ची के घर न पहुंचने पर जब पुलिस ने आरोपी पिता से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल लिया। सदर थाना एसएचओ बलजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पूरी जानकारी ली।

गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

बच्ची की तलाश के लिए गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।