Haryana Encounter

Haryana Encounter Yamunanagar 14 जुलाई को वर्कशॉप रोड पर मौजूद सैमी इंडस्ट्री के संचालक गुरदीप सिंह उर्फ बाबी व कपड़ा कारोबारी रवि के आवास पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आजाद नगर निवासी भीम की बुधवार की सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। वह मूलरूप से अयोध्या के रायपुर का रहने वाला था।

Haryana Encounter

फायरिंग के बाद बाबी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए भीम को सात गोलियां लगी। उसे अस्पताल में लेकर गए। जहां उसने दम तोड़ दिया।

इस दौरान सीआईए वन के इंचार्ज रामकुमार व सीआइए टू के इंचार्ज राकेश कुमार की छाती पर भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से वह बच गए। नोनी राणा गैंग से जुड़े बदमाश 20 हजार के इनामी भीम पर पूर्व में भी हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट सहित नौ केस दर्ज हैं।

उद्यमी के आवास पर फायरिंग में नोनी राणा गैंग के तीन बदमाश प्रोडक्शन रिमांड भी

पुलिस ने उद्यमी के आवास पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपितों को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया है। इनमें अंबाला में मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आजाद नगर कालोनी निवासी अमन व संगठित अपराध गिरोह के केस में गिरफ्तार शांति कालोनी निवासी परवेज व रेलवे कालोनी निवासी रजत पंडित है। यह आरोपित गैंग्सटर नोनी राणा के गिरोह से जुड़े हैं।

सीआइए टू प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि रजत व परवेज ने हथियार व बाइक मुहैया कराई। दोनों कारोबारियों से जुड़ी जानकारी एकत्र की। वारदात के दौरान अमन बाइक चला रहा था, जबकि फरार आरोपित भीम ने फायरिंग की।

बुधवार की सुबह पुलिस से मुठभेड़ में भीम का मार गिरा। पुलिस ने उसको पहले सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन उसने पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश ढेर हो गया।

14 जुलाई की रात को हुई थी वारदात |Haryana Encounter

14 जुलाई की रात लगभग साढ़े नौ बजे गुरदीप सिंह के आवास पर बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायर किए। शटर पर चार राउंड फायर किए। एक राउंड फायर छज्जे पर किया। यह बदमाश बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर आए थे। इनकी फोटो सीसीटीवी में भी कैप्चर हुई है।

वहीं, कारोबारी रवि कुमार के आवास पर दस बजकर 20 मिनट पर फायरिंग हुई थी। उनकी कार में गोली लगी। एक गोली गेट पर मारी गई। रवि के पास पहले से ही पुलिस सुरक्षा है। पुलिस की जांच में सामने आया कि इन्हीं बदमाशों ने दोनों वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़े :- Gurugram की सफाई और जलभराव समस्या पर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की बड़ी घोषणाएं