हिसार में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा शंख आकार का बनेगा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर हैंडल पर हिसार एयरपोर्ट के लिए नए टर्मिनल के डिजाइन की कई फोटो प्रदेशवासियों के साथ साझा की है। अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए हिसार में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
करीब 7200 एकड़ में हिसार में हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। सरकार का प्रयास है कि इस हवाई अड्डे को एक नवंबर तक ऑपरेशनल कर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिसार से अलग-अलग राज्यों के नौ रूट पर हवाई सेवा शुरू की जाए। यहां 3000 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब भी विकसित किया जाएगा।
- हिसार एयरपोर्ट पर वर्ष के अंत तक बड़ा एयरक्राफ्ट उतारने की योजना है। इस एयरपोर्ट के बनने के बाद हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही यह एयरपोर्ट हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। आजादी के 70 साल बाद भी हरियाणा में एक भी पंजीकृत एयरपोर्ट नहीं था। मगर हिसार एयरपोर्ट के ऑपरेशनल होते ही हरियाणा को अपना पहला सबसे बड़ा एयरपोर्ट मिल जाएगा।
हिसार एयरपोर्ट पर रनवे के साथ टैक्सी स्टैंड और 23 मीटर चौड़ा टैक्सी-वे, पार्किंग स्टैंड, फायर स्टेशन का निर्माण भी इंटरनेशनल मानकों के हिसाब से किया जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक वाली लाइटें लगाई जा रही हैं।
इससे रात में भी हवाई जहाज लैंड कर सके। नई तकनीक वाला एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा। दुनिया भर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई पट्टियों की लंबाई नौ हजार से 12 हजार फुट तक है। हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी की लंबाई 10 हजार फुट है।