Gurugram Crime गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में ऑटो हटाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक बिहार के गया जिले का रहने वाला था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जो पेशे से इंजीनियर हैं।

युवक की पहचान, परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
मृतक की पहचान 22 वर्षीय सोनू के रूप में हुई, जो पिछले कुछ महीनों से गुरुग्राम के यू ब्लॉक में रह रहा था। घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है, जब सोनू ने सड़क किनारे अपना ऑटो खड़ा किया था। इस दौरान दो युवकों ने उसे ऑटो हटाने के लिए कहा, जिससे विवाद बढ़ गया।
क्या चालक था नशे में?
घटना के समय वहां से गुजर रहे जयदीप और मणिशंकर नामक दो युवकों ने सोनू से ऑटो हटाने को कहा। बहस बढ़ने पर दोनों ने सोनू पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था। गंभीर रूप से घायल सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इंजीनियर निकले दोनों आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में पता चला कि जयदीप और मणिशंकर आईटी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम कर चुके हैं और फिलहाल खाना सप्लाई करने का काम कर रहे थे। एक आरोपी रोहतक और दूसरा गोरखपुर का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों को डीएलएफ फेज-3 क्षेत्र से गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
अवैध हथियार के साथ एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
इस घटना के अलावा, अपराध शाखा फरुखनगर ने नाहरपुर गांव में छापेमारी कर अवैध हथियार सहित धीरज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत झज्जर जिले में चार मामले दर्ज हैं।