Golden Boy Neeraj Chopra

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक (एनसी क्लासिक) में आमंत्रित करने के फैसले पर उपजे विवाद को लेकर एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा की। नीरज ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए देश के प्रति अपनी निष्ठा पर सवाल उठाने वालों और उनके परिवार को निशाना बनाने वालों पर गहरा दुख व्यक्त किया।

Golden Boy Neeraj Chopra And Arshad Nadeem

नीरज ने लिखा कि मैं आमतौर पर कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं गलत के खिलाफ नहीं बोलूंगा। खासकर जब बात मेरे देश के प्रति मेरे प्यार और मेरे परिवार के सम्मान पर आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरशद नदीम को दिया गया निमंत्रण केवल एक एथलीट द्वारा दूसरे एथलीट को दिया गया खेल भावना से प्रेरित न्योता था, न कि उससे ज्यादा कुछ। नीरज ने बताया कि एनसी क्लासिक का उद्देश्य विश्व के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को भारत लाकर देश को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का केंद्र बनाना था।

हालांकि, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हो गया। जिसमें करनाल के नौसेना लेफ्टिनेंट विनय नरवाल सहित 26 लोग शहीद हुए और उसके बाद स्थिति बदल गई। नीरज ने कहा कि निमंत्रण सभी एथलीटों को हमले से दो दिन पहले भेजा गया था, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में अरशद की भागीदारी पूरी तरह असंभव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मेरा देश और उसके हित हमेशा पहले आएंगे।

नीरज ने आतंकी हमले से आहत परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि मैं इस घटना से पूरे देश के साथ-साथ आहत और क्रोधित हूं। मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार की प्रतिक्रिया हमारी ताकत को दर्शाएगी और न्याय होगा। उन्होंने अपने परिवार, विशेषकर अपनी मां पर निशाना साधने वालों पर निराशा जताई।

नीरज ने बताया कि एक साल पहले उनकी मां की सादगी भरी टिप्पणी की प्रशंसा हुई थी, लेकिन आज उसी बयान को आधार बनाकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया के कुछ वर्गों पर भी झूठी कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया और कहा कि सिर्फ इसलिए कि मैं चुप रहता हूं, वह सच नहीं हो जाता। नीरज ने अपनी मेहनत और समर्पण के जरिए भारत का नाम रोशन करने की प्रतिबद्धता दोहराई, ताकि, दुनिया भारत को सम्मान और ईर्ष्या की नजरों से देखे।