सफीदों में नर्सिंग कालेज की छात्राओं की शिकायत पर दुर्व्यवहार करने के मामले में परिवहन समिति की नौ बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों के खिलाफ बिजली मंत्री के आदेश पर मामला दर्ज हुआ है। एफआइआर में बसों के नंबर लिखे गए हैं। जिस बस से छात्रा गिरी, उस बस को जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय द्वारा इंपाउंड भी कर दिया गया है।

इसके बाद जब बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला जिला परिवेदना समिति की बैइक एजेंडे में लोगों की शिकायतें ले रहे थे। तभी सफीदों के नर्सिंग कालेज की छात्राएं शिकायत लेकर पहुंचीं। जिन्हें गेट पर खड़े पुलिस कर्मियों ने बाहर ही रोके रखा। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू मोर के कहने पर उन्हें अंदर आने दिया गया।

  • छात्राओं ने मंत्री को बताया कि उनके कालेज से होस्टल के बीच की दूरी ज्यादा है। कालेज तक जाने के लिए बसों में जाना पड़ता है।

छात्राओं का आरोप है कि जब वे परिवहन समिति की बसों में बैठती हैं, तो बस कंडक्टर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं

  • मंगलवार को बस में चढ़ते समय कालेज की एक छात्रा बस से गिर गई। इसका विरोध करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भी कहा कि छात्राओं को ये दिक्कत लंबे समय से आ रही है।

इसलिए बस ड्राइवर और कंडक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी को हरकत ना हो। मंत्री ने छात्राओं की शिकायत सुनते हुए एसपी और एडीसी को बस को इंपाउंड कर लाइसेंस रद करने और चालक व परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *