हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना 856 नए मरीज मिले हैं जबकि गुरुग्राम में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5203 हो गई है। वहीं, संक्रमण दर 13.53 फीसदी हो गई है।
पंजाब में कोरोना के कारण
- चार लोगों की मौत हो गई जबकि 232 मरीजों के ठीक हो जाने से लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या में कमी आई है। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 131 नए मरीजों की भी पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना के जिन चार मरीजों की मौत हुई है, स्वास्थ्य विभाग ने उनके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 2000 का आंकड़ा पार कर गई थी वहीं सोमवार को मरीजों के ठीक होने से घटकर 1995 पर आ गई। सोमवार को राज्य में 1276 सैंपल जुटाए गए। जांच के आधार पर कोरोना की संक्रमण दर 10.27 फीसदी आंकी गई। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 33 मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर और 14 मरीजों को क्रिटिकल केयर लेवल-3 के अधीन रखा गया है।