हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा के साथ यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन सेवा शुरू हो गई है। अगर आपको इस कैंटीन से खाने-पीने का सामान लेना है तो महंगे दाम चुकाने होंगे। एयरपोर्ट पर फाइव स्टार होटल से भी महंगे रेट तय किए गए हैं। आपने चाय व सैंडविच ऑर्डर किया है तो आपको 238 रुपये चुकाने होंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से चाय 86 रुपये और सैंडविच की कीमत 152 रुपये तय की गई है।

हिसार में सामान्य तौर पर चाय 10 से 15 रुपये में मिल जाती है। वहीं, एयरपोर्ट पर चाय की चुस्की के लिए 86 रुपये और कॉफी के लिए 105 रुपये भुगतान करना होगा। मंगलवार को सोशल मीडिया पर रेट लिस्ट वायरल हुई। अमर उजाला से बातचीत करते हुए पहली उड़ान का हिस्सा बने कुछ यात्रियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने की वस्तुओं के दाम फाइव स्टार होटल से भी अधिक तय किए गए हैं। कैंटीन परिसर में बैठने के लिए उपयुक्त स्थान तक नहीं है।
यह होंगे रेट
- चाय : 86 रुपये
- कॉफी : 105 रुपये
- सैंडविच : 152 रुपये
- उपमा : 124 रुपये
- मैगी : 143 रुपये
- कोल्ड ड्रिंक व चिप्स एमआरपी पर मिलेंगे।
हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान का किराया आने का 700 रुपये महंगा
हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या व दिल्ली के लिए हवाई सेवाएं 18 अप्रैल से नियमित तौर पर उपलब्ध होंगी। इसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। एयरलाइंस कंपनी की ओर से हिसार से अयोध्या के लिए 3080 रुपये में टिकट ऑफर की जा रही है। वहीं, अयोध्या से हिसार के लिए 700 रुपये महंगा 3730 रुपये का टिकट है।
हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली व अयोध्या के लिए हर सप्ताह दो फ्लाइट उपलब्ध रहेंगी, जो शुक्रवार व रविवार को मिलेंगी। हर शुक्रवार व रविवार को सुबह हवाई जहाज दिल्ली से उड़कर हिसार उतरेगा। हिसार से सुबह 10:35 बजे जहाज अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा। दो घंटे में 12:35 पर फ्लाइट अयोध्या में उतरेगी। इसके बाद एक बजे अयोध्या से रवाना होकर 3 बजे हिसार पहुंच जाएगी। हिसार से अयोध्या के लिए 3080 व अयोध्या से हिसार के लिए 3730 रुपये की टिकट है। फिलहाल 18, 20, 25, 27 अप्रैल, 2 मई, 4 मई, 9 मई, 11 मई को टिकट उपलब्ध हैं।
मई में जम्मू के लिए शुरू होगी हवाई यात्रा
खास बात यह है कि एक दूसरी एजेंसी हिसार से अयोध्या के लिए 2830 रुपये में व अयोध्या से हिसार 3490 रुपये में टिकट ऑफर कर रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मई महीने में जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो जाएगी। हिसार से जम्मू के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ान रहेगी। इसका टाइम शेड्यूल अभी तय नहीं किया गया है। वहीं, एयरलाइंस कंपनी ने यात्रियों को हवाई पट्टी से टर्मिनल तक लाने के लिए बस सेवा की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही मिनी गाड़ी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
अधिकारी के अनुसार
हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा देने के लिए काम चल रहा है। जल्द ही एएआई की ओर से डीजीसीए से अनुमति ली जाएगी। करीब छह महीने में नाइट लैंडिंग सुविधा मिलने के बाद एयरपोर्ट को 24 घंटे ऑपरेशनल रखा जा सकेगा। हमें अधिक संख्या में फ्लाइट मिल सकेंगी। दूसरे शहरों के लिए फ्लाइट सुविधा शुरू करने में आसानी होगी। -जेएस बल्हारा, एयरपोर्ट निदेशक, हिसार।