Fatehabad News मंगलवार को फतेहाबाद के बीघड़ रोड पर दर्जनों लोग एकत्रित हुए थे और महिला पर करोड़ों की देनदारी छोड़कर भागने का आरोप लगाया। निवेशकों का कहना था कि वे पिछले छह साल से महिला की कमेटी में पैसे लगा रहे थे, लेकिन पिछले दो महीनों से वह पैसे लौटाने में आनाकानी कर रही थी। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया और वह शहर से लापता हो गईं।

महिला ने दी सफाई:
महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी। भावुक होकर उसने बताया कि मानसिक तनाव और धमकियों के कारण वह कुछ समय के लिए शहर छोड़कर चली गई थी, लेकिन वह जल्द ही लौटकर सभी निवेशकों की रकम चुकाएगी। महिला ने कहा कि जिन लोगों ने उसके खिलाफ आरोप लगाए हैं, उनमें से कई ने रकम को बढ़ा-चढ़ाकर बताया है। उसने दावा किया कि उसके पास सभी निवेशकों का पूरा रिकॉर्ड है और वह सभी की देनदारी जल्दी पूरी करेगी।
महिला ने दी अपनी स्थिति स्पष्ट:
महिला ने कहा कि यदि उसे भागना होता, तो वह अपनी दुकान पर रखी बड़ी रकम और संपत्ति बेचकर जा सकती थी। उसने कहा कि वह अपनी बात आमने-सामने नहीं कह पाई, इसलिए सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई दे रही है।
पुलिस में शिकायत:
निवेशकों ने मामले को लेकर डीएसपी जगदीश को शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और महिला की वापसी के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।