Fatehabad News फतेहाबाद रोड पर लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पास सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर दो की मौत, एक ने तोड़ा दम अस्पताल जाते वक्त
हादसे में नरेश और कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार अन्य घायलों को तुरंत सीएचसी भूना लाया गया, जहां से गंभीर हालत में सभी को हिसार के निजी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही सुखविंदर ने दम तोड़ दिया।
तीन की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल तीन अन्य युवकों का इलाज हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।