Faridabad News फरीदाबाद नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अब तक 2500 बकायेदारों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। निगम का लक्ष्य वित्तीय वर्ष में 180 करोड़ रुपये की वसूली करना था, लेकिन अब तक केवल 110 करोड़ रुपये ही जमा हो सके हैं।

टैक्स वसूली के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी
चुनाव के बाद 60 कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि टैक्स बकायेदारों के खिलाफ प्रतिदिन कार्रवाई की जा सके। जिले में कुल 7.5 लाख प्रॉपर्टी आईडी में से 2 लाख का सत्यापन हो चुका है, और सत्यापित प्रॉपर्टी मालिकों को टैक्स जमा करने का निर्देश दिया गया है।
बड़े बकायेदारों की अलग सूची तैयार
निगम ने 50 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले लोगों की अलग सूची तैयार की है। इसमें एनआईटी जोन 1 में 2000, एनआईटी जोन 2 में 451, एनआईटी जोन 3 में 1000, ओल्ड फरीदाबाद जोन 1 में 1500, ओल्ड फरीदाबाद जोन 2 में 800, बल्लभगढ़ जोन 1 में 700 और बल्लभगढ़ जोन 2 में 250 बड़े डिफॉल्टर शामिल हैं।
बकाया टैक्स न चुकाने पर होगी संपत्तियों की सीलिंग
राज्य सरकार द्वारा टैक्स में छूट देने के बावजूद भी कई लोगों ने अब तक भुगतान नहीं किया है। 2023-24 में सरकार ने ब्याज माफ कर दिया था, लेकिन टैक्स वसूली में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। अब निगम बकायेदारों को व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर देगा, इसके बाद भी भुगतान न करने वालों की संपत्तियां सील की जाएंगी।
गलत आईडी वाले संपत्तियों पर भी होगी कार्रवाई
कुछ प्रॉपर्टी आईडी में मालिकों के नाम दर्ज नहीं हैं, जिसके कारण उन पर सीधे तौर पर नोटिस जारी नहीं हो सका। चुनाव के बाद निगम ऐसी सभी प्रॉपर्टी आईडी को सही कराने का अभियान भी शुरू करेगा, ताकि बकाया वसूली में किसी तरह की रुकावट न आए।