Faridabad News फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र की 8 साल की बच्ची कृतिका ने अपनी सूझबूझ और साहस से हथियारबंद बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। मुश्किल हालात में भी बिना डरे उसने बुद्धिमानी से काम लिया और अपने परिवार को सतर्क कर दिया।

दुकान में घुसे तीन बदमाश
गुरुवार शाम सोहना रोड स्थित रवि भाटी की हार्डवेयर दुकान पर कृतिका काउंटर पर बैठकर स्कूल का काम कर रही थी। तभी तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। उनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे और हेलमेट पहने हुए थे। एक बदमाश ने पिस्टल जैसी दिखने वाली हथियार निकालकर कृतिका को धमकाया और काउंटर में रखे पैसे देने को कहा।
घंटी बजाकर सतर्क किया परिवार
इस डरावने माहौल में भी कृतिका ने हिम्मत नहीं हारी। उसने बिना डरे अपनी कुर्सी के पास लगी घंटी बजा दी। जैसे ही ऊपर मौजूद परिजनों ने घंटी की आवाज सुनी, वे तुरंत दुकान पर पहुंचे। परिजनों को आता देख बदमाश घबरा गए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बच्ची के पिता रवि भाटी ने बताया कि पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में बदमाशों को बच्ची को धमकाते हुए और काउंटर के पास खड़े देखा जा सकता है। हालांकि, परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन इलाके में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है।
लोगों ने की बहादुरी की सराहना
कृतिका की हिम्मत और सूझबूझ ने यह साबित कर दिया कि मुश्किल वक्त में समझदारी और साहस से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। स्थानीय लोग और दुकानदार बच्ची की बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं और इसे एक प्रेरणादायक घटना मान रहे हैं।