जन संवाद कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। फोन के माध्यम से अधिकारियों को समस्याओं के समाधान संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में दिए गए आंकड़ों के हिसाब से हरियाणा सरकार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जरूरतमंद पात्र नागरिकों को बीपीएल राशन कार्ड, चिराग आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा पेंशन आदि लाभ पहुंचा रही है। इसके लिए उन्हें किसी सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से हजारों योग्य पात्र युवाओं को नौकरियां प्रदान कर उन्हें ठेकेदारों के शोषण से बचाने का कार्य किया है। सरकार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य करवा रही है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। पंचायत चुनावों में महिलाओं को बराबरी की भागीदारी प्रदान कर महिला शक्ति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

  • कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, छछरौली उपमंडल, प्रतापनगर में नया सरकारी कालेज व नई सरकारी आईटीआई मंजूर हो गई है।
  • कैल बाइपास से गांव चाहडो, पंजेटो, बलाचौर, शेरपुर, ऊर्जनी चुहड़पुर होते हुए ताजेवाला तक नया नेशनल हाइवे बाइपास मंजूर हो चुका है। इस नए बाइपास पर काम भी शुरू हो गया है। छछरौली व प्रतापनगर में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कर दो संस्कृति माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चल रहे हैं।

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार मजबूती से कार्य कर रही है। लगातार तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाएगी। विपक्षी पार्टियां केवल राजनीतिक विरोध करने के लिए भाजपा सरकार के विकास कार्यों का विरोध कर रही हैं अन्यथा उनके पास विरोध का कोई भी मुद्दा नहीं है, हरियाणा की भाजपा सरकार सरकारी नौकरियां पारदर्शिता मेरिट के आधार पर प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *