Haryana Vritant

वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (डीवीएम एक्सप्रेस-वे) के गांव अलीपुर से दौसा भाग का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुभारंभ दोपहर साढ़े तीन बजे करेंगे। पीएम हेलीकाप्टर से सीधे समारोह स्थल दौसा पहुंचेंगे।

DVM एक्सप्रेस-वे शुभारंभ समारोह में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

निम्न भागों में बांटकर हुआ है एक्सप्रेस-वे का निर्माण

1380 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे को कई भागों में बांटकर बनाया जा रहा है। अलीपुर से दौसा की दूरी लगभग 220 किलोमीटर है। पूरे प्रोजेक्ट पर 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है। देश का यह पहला एक्सप्रेस-वे होगा, जिसमें 21 मीटर की मीडियन बनाई जा रही है। इससे भविष्य में एक्सप्रेस-वे को आठ लेन से 12 लेन तक किया जा सकेगा। यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा जिस पर 30 से अधिक जगह फाइटर प्लेन उतारे जा सकेंगे।

यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा जो एक साथ छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों की आपस में कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा। एक्सप्रेस को दिल्ली की तरफ जेवर एयरपोर्ट तो मुंबई की ओर जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से जोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *