हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार शहर को जाम से मुक्त करने के लिए एलिवेटेड रोड को फोरलेन बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को दुनिया की दो सबसे बड़ी कंसल्टेंसी कंपनियों के पास रिव्यू के लिए भेजा गया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि अगले हफ्ते फिर इसकी समीक्षा करेंगे. टू लेन एलिवेटेड रोड से अभी पूरी तरह से राहत नहीं मिलेगी. वहीं, अगर गुजरी महल के पास की ऊंचाई दस मीटर बढ़ा दी जाए तो विरासत को कोई नुकसान नहीं होगा.

  • डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक​ निजी चैनल के प्रोग्राम में खास बातचीत में बताया कि हिसार को जाम से बचाने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके लिए 723 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट भी बनाया गया था.
  • दो लेन की एलिवेटेड सड़क कितनी कारगर होगी, इस पर संशय था. इस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी राजी नहीं हुए. इसके बाद हमने इस प्रोजेक्ट को दुनिया की दो सबसे बड़ी कंसल्टेंसी कंपनियों को भेजा है.

अगर एक हफ्ते से दस दिन के भीतर उनकी रिपोर्ट आ जाती है तो हम फोरलेन एलिवेटेड रोड पर फैसला लेंगे. फिर इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी. हम 2 फीसदी पर कर्ज लेकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. 8.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड पर जिंदल फैक्ट्री के पास सिरसा चुंगी से शुरू होकर सेक्टर-14 तक एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा.

इसमें 7 एंट्री पॉइंट और 7 एग्जिट पॉइंट होंगे. रास्ते में आने वाले सेक्टर-14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया, अर्बन एस्टेट, डबरा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9- 11 इलाकों में लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *