Hisar News हरियाणा के हिसार में डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण प्लेटलेट्स की मांग तेजी से बढ़ी है। नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक ने 50 सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) तैयार करने के लिए किट मंगवाई है, जो मरीजों की घटी प्लेटलेट्स को 30 से 35 हजार तक बढ़ाने में मदद करती है।
डेंगू के 243 मामले, 8 नए मरीज मिले
सोमवार को हिसार में डेंगू के आठ नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 243 हो गई। नए मरीजों में शिव नगर, चौधरीवास, इंदिरा कालोनी, और अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हैं, जिनमें से कई युवा हैं।
निजी लैब में भी एसडीपी किट की बढ़ी मांग
शहर की निजी लैब और अस्पतालों में भी एसडीपी और आरडीपी प्लेटलेट्स की मांग बढ़ रही है। कई लैब में इन किट्स का स्टॉक तैयार किया जा रहा है, जैसे नलवा लैब में 40 और मंगलम लैब में 50 से अधिक एसडीपी किट उपलब्ध हैं।
डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा अभियान और फॉगिंग को तेज करने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों को जागरूक करने के लिए नगर निगम के सहयोग से पानी जमा न होने देने के उपायों के बारे में प्रचार किया जा रहा है।
एंटी लार्वा एक्टिविटी और फॉगिंग अभियान जारी
हिसार के डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि विभाग ठहरे पानी में काला तेल और दवा डालकर मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोकने के प्रयास कर रहा है, जिससे डेंगू के प्रसार को रोका जा सके।