हरियाणा में सीईटी को क्वालीफायर एग्जाम बनाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस ने करनाल में मुख्यमंत्री के आवास की ओर कूच किया है। करनाल में मुख्यमंत्री आवास के पास कांग्रेस नेता और अभ्यर्थी पहुंचे हैं। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उनको रोका तो युवा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौके पर पहुंचे हैं।
सीईटी में उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में बुलाने की मांग युवाओं द्वारा की जा रही है। जबकि आयोग ने मेरिट के आधार पर पदों से चार गुना को बुलाने का फैसला किया है। बाकी को नहीं बुलाने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जा रहा है। 35 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। जबकि उत्तीर्ण 3.57 लाख हुए हैं। युवाओं की मांग है कि सीईटी को क्वालीफायर एग्जाम के तौर पर मान सभी पास विद्यार्थियों को आगे मौका देना चाहिए।
- युवा एनडीआरआई चौक पर इकट्ठा हुए। वहां से पुराना बस स्टैंड से मुख्यमंत्री आवास की ओर रवाना हुए। एसडी स्कूल के पास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक लिया।