झज्जर के जलघर के पास बाइक सवार युवक के अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटे में पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को सेक्टर-9 से पकड़ा और वहीं से पीड़ित को भी छुड़वाया।

हरियाणा के झज्जर में एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। युवक के अपहरण का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को धर दबोचा और युवक को सही सलामत उनके चंगुल से छुड़वा लिया। झज्जर के जलघर के पास बाइक सवार युवक के अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटे में पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को सेक्टर-9 से पकड़ा और वहीं से पीड़ित को भी छुड़वाया। मामला आपसी रुपये के लेनदेन का निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान सचिन व विशाल के तौर पर हुई है। वहीं पीड़ित गौरव है।
26 जनवरी की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसली रोड जलघर के पास से कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी शुरू कर दी। आईपीएस फैजल खान, सिटी पुलिस की टीम, अपराध शाखा, स्पेशल स्टाफ की टीम के अलावा एसीपी धर्मबीर भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।
पुलिस ने अपह्त लड़के व गाड़ी को कोसली रोड व शहर झज्जर में काफी तलाश की। काफी तलाश के बाद कार सेक्टर-9 में जिम के नजदीक सुनसान जगह पर दिखाई दी। इसमें तीन लड़के सवार थे। पुलिस को देखकर दो युवक गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने कुछ दूरी पर उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने गाड़ी से सवार युवक को उतारा। उसके कपड़े फटे हुए थे और उसके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम मूर्ति मंदिर सिलानी गेट निवासी गौरव बताया। गौरव ने बताया कि आरोपी सचिन और विशाल ने उसका अपहरण कर मारपीट की और उसका मोबाइल भी छीन लिया। एसीपी धर्मबीर ने बताया कि अपहरण करने के मामले में आरोपियों को पकड़ लिया गया है। एक आरोपी पर पहले भी मुकद्दमे दर्ज हैं। पैसों का लेन-देन का मामला सामने आया है।