हरियाणा में अब कोरोना संक्रमण से लगातार मौतें होने के मामले सामने आने लगे हैं। राज्य में दूसरे दिन हिसार और चरखी दादरी में संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस साल अब तक 18 लोगों की संक्रमण की मौत हो चुकी है। जबकि 24 घंटे में 866 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राहत की बात यह है कि 4 महीने में पहली बार राज्य की पॉजिटिविटी दर में 0.61% की गिरावट आकर 9.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।
- गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 300 केस
- हरियाणा के कुछ जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण की स्थिति डराने वाली है। यहां हर रोज 50 से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस 300 गुरुग्राम में सामने आए हैं। राज्य के 22 जिलों में से 3 जिले ऐसे भी हैं जहां एक भी नया केस नहीं मिला है, उनमें भिवानी, महेंद्रगढ़ और नूंह शामिल हैं।
- 10 लाख से अधिक हो चुके संक्रमित
- हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कोरोना सैंपलिंग बढ़ा दी है। 24 घंटे में राज्य में 9122 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 866 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब 10 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब तक संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या 10,730 पहुंच गई है। चार माह में 18 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।