भिवानी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोमवार सुबह लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में छापामारा। इस दौरान कार्यालय में पेंशन संबंधी कार्यों के लिए आए लोगों के काम कराए। वहीं मुख्यमंत्री उडऩदस्ता ने कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति भी जांची। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी छुट्टी पर मिले वहीं कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले। जिनकी जानकारी सीएम फ्लाइंग जुटा रही थी।
- कार्यालय में आने वाले लोगों को परिवार पहचान पत्र में उम्र दर्शाये जाने के बाद भी पेंशन संबंधी पात्रता नहीं मिल रही थी। जिसको लेकर कई बुजुर्ग महिलाएं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय की पिछले कई दिनों से सीढिय़ां नाप रही थी।
- ऐसी महिलाओं के सीएम फ्लाइंग ने न केवल दस्तावेज जमा कराए बल्कि तय समय में उनके कार्यों का आश्वासन भी दिया। टीएम में जिला गुप्तचर कार्यालय के इंचार्ज सुनील कुमार व मुख्यमंत्री उदनदस्ता रोहतक की टीम सदस्य शामिल रहे।
भिवानी में कोर्ट में तारीख पर आए एक व्यक्ति को नकाबपोश बाइक सवारों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में घायल ने अपने साले पर षडयंत्र के तहत मारपीट करवाने के आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, धमकी व अन्य संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।