नारनौल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में रेड की। इस दौरान कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले। टीम ने काफी रिकार्ड कब्जे में भी ले लिया है। फिलहाल कार्रवाई जारी की है। सीएम फ्लाइंग की टीम सुबह 9 बजे जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट आरसी गौड़ के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय पहुंची। यहां सबसे पहले कर्मचारियों की हाजिरी चेक की गई। कई कर्मचारी मौके पर गैर हाजिर मिले। टीम ने उनका हाजिरी रिकार्ड ले लिया।
- इसके बाद टीम ने प्रॉपर्टी आईडी की फाइलों की जांच की। साथ ही वहां काम कराने आए लोगों से भी बातचीत की। टीम ने प्राॅपर्टी आईडी के दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में ले लिया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने लोगों से बातचीत की।लोगों ने बताया कि व कई दिनों से चक्कर लगा रहे है।
- इसके बाद टीम ने सफाई को लेकर जानकारी ली। टीम ने कितनी गाड़ियां चल रही है और कितनी खड़ी है। इसके अलावा सफाई के क्या प्रबंध किए हैं, उसकी जानकारी हासिल की। सफाई संबंधी रिकार्ड भी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।