हरियाणा के हिसार में किसान और पुलिस दोनों आमने- सामने आ गए हैं. शहर में स्थित लघु सचिवालय का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने शहर के बाहर ही मुख्य रास्तों पर ही रोक दिया है. दरअसल, हिसार बाईपास, राजगढ़ बालसमंद रोड पर पुलिस ने किसानों को रोक दिया है. पुलिस की ओर से उन्हें रोकने के लिए डंपर, रोडवेज बसें और बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं.
पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
- बता दें कि शहर के सिरसा रोड पर बीजेपी कार्यालय के सामने भारी पुलिस बल तैनात है. इस जगह पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. किसान खरीफ 2022 के मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 70 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं.