चरखी दादरी में हुए दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों ने सांझे की दुकान कर रखी थी। घर लौटते समय उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। परिजनों ने पुलिस से मामले की गहनता से जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।
चरखी दादरी के गांव हड़ौदा कलां में एक निजी स्कूल के पास बुधवार रात एक बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तो ने कार की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गांव काकड़ौली हट्ठी निवासी संदीप (40)व गोपी निवासी दिनेश कुमार (24) के रूप में हुई। पुलिस ने संदीप के चचेरे भाई प्रवीण के बयान पर आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि संदीप और दिनेश दोनों दोस्त थे। दोनों ने गांव अटेला कलां में साझे की एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान कर रखी थी। दोनों बुधवार सुबह बाइक दुकान पर गए थे और शाम करीब साढे़ सात बजे वे दुकान बंद कर बाइक पर घर लौट रहे थे। इसी बीच जब वे दादरी- बाढड़ा रोड पर गांव हड़ौदा कलां में एक निजी स्कूल के पास पहुंचे तो उनकी बाइक आगे चल रहे एक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर के बाद वे बाइक समेत नीचे गिर गए।
तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनके ऊपर से गुजर गई। हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन वहां भी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लेकर क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की। इसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव सिविल अस्पताल में रखवा दिए और दोपहर दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिए। शोकाकुल परिजनों ने पुलिस से मामले की गहनता से जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।