HARYANA VRITANT

चरखी दादरी। सिविल अस्पताल में पिछले दो दिनों से बिजली संकट बना हुआ है। वीरवार दोपहर अस्पताल परिसर में लो वोल्टेज की समस्या बनी रही और इसके चलते मशीनें नहीं चलने से एक्स-रे समेत अन्य सेवाएं बाधित रही। आलम ये रहा कि जेनरेटर बंद करने के बाद चिकित्सकों के कक्ष में लगे पंखे व एसी जबकि मरीजों के वार्ड में लगे पंखे व कूलर नहीं चल सके। इसके चलते मरीजों के साथ चिकित्सकों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ा।

सिविल अस्पताल में पिछले दो दिनों से बिजली संकट बना हुआ है।

दूसरी ओर नियमित अंतराल पर सिविल अस्पताल में बन रही बिजली संबंधी समस्या का समाधान अब तक बिजली निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल के जरिये नहीं करवा पाए हैं। इसका खामियाजा इस समय मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। वीरवार से पहले बुधवार को भी सिविल अस्पताल में बिजली संकट बना और इसके चलते एक्स-रे कक्ष समेत, प्रयोगशाला की मशीनें नहीं चल पाईं और सीधे तौर पर बिजली संकट का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा। वीरवार को भी कमोबेश यही स्थिति बनी रही और मरीजों के साथ चिकित्सक पसीने से तर-बतर नजर आए।

बता दें कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली निगम ने सिविल अस्पताल को हॉटलाइन से जोड़ा हुआ है। इसके अलावा यहां जेनरेटर की सुविधा भी है। इस समय अस्पताल की ओपीडी पिक पर है और ऐसे में अस्पताल में बिजली संकट गहरा जाना समझ से परे है। दूसरी ओर अधिकारी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं करवा पा रहे हैं।